कवि अपनी कविता में एक कल्पनाशील कार्य की बात बता रहा है। अनुमान कीजिए और लिखिए कि उसके बताए कार्यों का अन्य किन-किन संदर्भों से संबंध जुड़ सकता है? जैसे-नन्हे-मुन्ने बालक को माँ जगा रही हो -----------------------

उपर्यक्त कार्यों का निम्नलिखित संदर्भों से संबंध जुड़ सकता हैः

() माली वन में उलझी लताओं को सहज तरीके से सुलझाने का प्रयास कर रहा है।


() छोटा बच्चा उपवन में उड़ती तितली के पीछे दौड़कर उन्हें पकड़ने का प्रयास कर रहा है।


() मैं फूलों पर जमी ओस की बूंदों को स्पर्श कर आत्ममुग्ध हो रहा हूँ।


() बुजुर्ग पार्क में उगी घास को नष्ट करने से इंकार कर रहे हैं और फूलों को बचाए रखने की अपील कर रहे हैं।


1